गुरुवार के उपाय: मिलेगी सरकारी नौकरी और कारोबार को लगेंगे पंख, बंद किस्मत का खुलेगा दरवाजा, आज कर लें ये काम

गुरुवार के उपाय: ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक जीवन में तरक्की और खुशहाली के लिए गुरु ग्रह का मजबूत होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर गुरुवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो इससे यकीनन सफलता मिलती है. छात्रों से लेकर कारोबार से जुड़े लोग इन उपायों के जरिए तरक्की हासिल कर सकते हैं.

By Sanjay Singh | March 16, 2023 6:46 AM

गुरुवार के उपाय: धार्मिक मान्यताओं के मुता​बिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. जन्मकुंडली में गुरु ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है. उसे कार्यक्षेत्र में असीम सफलता मिलती है. वह जिस क्षेत्र में जाता है, वहां भाग्य उसका साथ देता है. गुरु के मजबूत होने का सीधा अर्थ भगवान विष्णु की कृपा से होता है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के करियर, कारोबार, विवाह सहित जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होता है.

ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक जीवन में तरक्की और खुशहाली के लिए गुरु ग्रह का मजबूत होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर गुरुवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो इससे यकीनन सफलता मिलती है. छात्रों से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा और कारोबार से जुड़े लोग इन उपायों के जरिए अपनी तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों का गुरु कमजोर है और इसके कारण वह कई समस्याओं से ग्रसित हैं, उन्हें इन उपायों को जरूर करना चाहिए, जिससे उनकी भी मुश्किलें कम हों और लाभ मिल सके.

Also Read: Lucknow Weather Update Video: गर्मी के तेवर हुए तल्ख, कितना पहुंचा पारा, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
गुरुवार के उपाय

  • केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होने पर गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए. ये उपाय विवाह संबंधी परेशानी दूर करने से लेकर आर्थिक उन्नति के लिए बेहद कारगर है. ध्यान रखें कि ऐसे लोगों को गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए.

  • आर्थिक समस्या से निजात के लिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ के टुकड़े को पीले कपड़े में बांधकर गले में धारण करें. ऐसा करने से जल्‍द सारी बाधाएं दूर होंगी और तेजी से तरक्‍की मिलेगी.

  • कुंडली में गुरु की स्थिति खराब होने पर इस दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करना शुभ फल देता है. खास बात है कि माथे पर केसर का तिलक लगाने से भी लाभ मिलता है और गुरु मजबूत होता है.

  • गुरुवार के दिन उपवास रखने वालों को इस दिन बाल और कपड़े धोने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए. बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. कोशिश करें इस दिन साबुन का इस्तेमाल नहीं करें.

  • गुरु की कृपा पाने के लिए हर गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें.

  • गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना कामों में सफलता दिलाता है. जातक को किस्‍मत का साथ मिलता है.

  • गुरुवार के दिन स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी चाहिए. यह उपाय करने से कई रुके हुए काम पूर्ण होंगे.

  • इंटरव्यू के लिए घर से निकलते समय रास्ते में गाय को आटा व गुड़ खिलाएं. इससे आपको अपने काम में जरूर सफलता मिलेगी.

  • गुरुवार के दिन पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें. गुरुवार को गुड़ का दान करना भी बहुत लाभ देता है.

Next Article

Exit mobile version