यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-कार की टक्कर, पांच लोगों की मौत, छह की हालत गंभीर

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों और बस ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर आई है. हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर काफी देर जाम लगा रहा.

By Prabhat Khabar | November 5, 2021 12:31 PM

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया. एक्सप्रेसवे पर मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. इसके बाद बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पर जा रही कार से टकरा गई.

भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों और बस ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर आई है. हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर काफी देर जाम लगा रहा.

Also Read: Kanpur Metro News: कानपुर के लोगों को क्रिसमस गिफ्ट देने की तैयारी, 25 दिसंबर से करें मेट्रो की सवारी
बस चालक को आई झपकी और हुआ हादसा

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया खाली बस आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस चालक की आंख लग गई. इसके बाद बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चली गई और कार को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां पलट गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हुई है. ट्रक चालक की मौत भी हुई. कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे. बस चालक की शिनाख्त पठानकोट निवासी बलवंत सिंह के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Also Read: गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को रौंदा, 6 की मौत

पुलिस ने बताया है कि फोर्ड एंडिवर कार से बस की भीषण टक्कर हुई है. कार में चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. कार सवार मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस की मानें तो हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version