इटावा: क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों में पथराव-मारपीट के बाद तनाव, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें मामला

इटावा: एएसपी ग्रामीण, सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट टीम के मामले को लेकर विवाद और मारपीट हो चुकी थी. इसके बाद एक बार फिर इनके बीच विवाद बढ़ने के कारण पथराव की घटना हुई. मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गई. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

By Sanjay Singh | April 10, 2023 7:59 AM

Lucknow: प्रदेश के इटावा जनपद में क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में मारपीट करने लगे और फिर पथराव शुरू हो गया. घटना में फायरिंग की भी बात कही जा रही है. पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में रविवार को क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई और फिर पथराव होने लगा. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें पथराव करते लोग नजर आ रहे हैं. फायरिंग की भी बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को एक क्रिकेट मैच को लेकर दो समूहों के बीच ये विवाद हुआ. इससे पहले क्रिकेट मैच की चर्चा को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति थी. रविवार की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का सितम, इस हफ्ते और चढ़ेगा पारा, 25 से 30 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

एएसपी ग्रामीण, सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट टीम के मामले को लेकर विवाद और मारपीट हो चुकी थी. इसके बाद एक बार फिर इनके बीच विवाद बढ़ने के कारण पथराव की घटना हुई. मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गई. अब आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने घटना में फायरिंग से इनकार किया.

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक विवाद होने पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया गया. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष बचे लोग भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे, उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version