Lockdown : UP में कोरोना ‘हॉटस्पॉट’ को सील करने की नीति प्रभावी, आगरा में कोरोना पॉजिटिव के तीन नये मामले

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट (अति प्रभावित क्षेत्र) को सील करने की नीति प्रभावी साबित हो रही है और अन्य राज्य भी इसे अपना रहे हैं.

By Samir Kumar | April 11, 2020 9:01 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट (अति प्रभावित क्षेत्र) को सील करने की नीति प्रभावी साबित हो रही है और अन्य राज्य भी इसे अपना रहे हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि चार दिन पहले उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को लेकर रणनीति बनायी थी जिसकी देशभर में तारीफ हो रही है. कुछ राज्यों ने इस नीति को अपनाना शुरू कर दिया है.

अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिन्हित 125 हॉटस्पॉट से संक्रमण के 329 मामले सामने आये हैं. कुल 2942 संदिग्ध लोगों की पहचान की गयी है जिनमें से 2863 लोगों को पृथक किया गया है. हॉटस्पॉट में कड़ाई बरतने का प्रभावी असर हुआ है. इससे वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए 61 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्यादातर मामले बरेली और गाजियाबाद के हैं. तबलीगी जमात से जुड़े 2428 भारतीय नागरिकों की पहचान की गयी है जिनमें से 2231 को पृथक किया गया है.

Also Read: Coronavirus Updates : ‘हॉटस्पॉट’ की बढ़ती संख्या को लेकर ‘लॉकडाउन’ के अवधि विस्तार को रहे तैयार : सुशील मोदी

मेरठ में आज की घटना का उल्लेख करते हुए अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस कुछ लोगों को पृथक कराने गयी थी. पुलिस दल पर पथराव किया गया जिससे सिटी मजिस्ट्रेट घायल हो गये, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों को पृथक किया गया है. कुल 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं. विदेशी नागरिकों में 66 लोग नेपाल से हैं.

Also Read: Lockdown UP Update : नोएडा में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से खाली करवाया मकान तो NSA के तहत होगी कार्रवाई
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 92 हुई

आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गयी. हालांकि, इनमें से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त हुए दो लोगों को शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे गयी, जबकि आठ लोग पहले ही छुट्टी पाकर घर जा चुके हैं.

जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को संक्रमित तीन में से दो मरीज अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक के संपर्क में आये थे. जिन अस्पतालों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा पहले ही सील किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1913 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं. सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने आगरा के चिन्हित हॉटस्पॉट (संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र) की संख्या को 22 से बढ़ाकर 33 कर दिया है. ऐसे सभी स्थलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 448 हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गयी. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आये, जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं. अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नये मामले सामने आये हैं. आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई.

Next Article

Exit mobile version