Coronavirus in UP : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 की मौत, संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार

Coronavirus in UP उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 16,159 कोरोना टेस्ट किये गये. नतीजा संक्रमितों के ग्राफ में भी तेजी से उछाल आया है. 24 घंटे के भीतर राज्य में 583 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक के आंकड़ों में सर्वाधिक हैं.

By Rajat Kumar | June 18, 2020 8:32 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 16,159 कोरोना टेस्ट किये गये. नतीजा संक्रमितों के ग्राफ में भी तेजी से उछाल आया है. 24 घंटे के भीतर राज्य में 583 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक के आंकड़ों में सर्वाधिक हैं. इस अवधि में 30 संक्रमितों की मौत भी हुई है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार कर गयी और मौतों का आंकड़ा 465 पहुंच गया है. 5,477 कोरोना संक्रमितों का प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

239 मरीज स्वस्थ हुए, सात हजार से अधिक क्वारेंटिन : स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अब तक राज्य में 15181 संक्रमित मिले हैं. इनमें से 9,239 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं. जबकि, 5482 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. 7,707 को क्वारेंटिन वार्ड में रखा गया है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक 16,159 टेस्ट किये गये.

इसके अलावा स्टेट कंट्रोल रूम से अब तक 84,948, लोगों को फोन कॉल किये जा चुके हैं. उनमें से अभी 166 लोग संक्रमित हैं और अस्पताल में हैं. 109 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 3,119 क्वारेंटिन में हैं. वहीं, आशा वर्कर्स के द्वारा अब तक 17,5,783 प्रवासी कामगारों की ट्रैकिंग की जा चुकी है. इनमें से 1,485 में कोई न कोई संक्रमण मिला है और उनकी जांच की जा रही है. अब तक 18,458 इलाकों पर निगरानी रखी गयी, जिसमें से 5980 हॉटस्पॉट के इलाके हैं.

महामारी एक्ट में अबतक 66907 एफआइआर: राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया-अब तक राज्य में 651 ट्रेनें आ चुकी हैं. 31 ट्रेनें भट्ठा श्रमिकों को अपने जनपदों में ले जा चुकी हैं. 47 ट्रेनों की व्यवस्था अगले 4-5 दिनों में की जा रही है. अब तक धारा 188 के अंतर्गत 66,907 एफआइआर दर्ज की गयी है. 56 हजार से अधिक वाहन जब्त किये गये. अब तक 30 करोड़ रुपये की धनराशि चालान के द्वारा जमा कराया गया है. 1,486 फेक न्यूज के मामलों पर कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version