गोरखपुर में सीएम योगी ने जमकर खेली होली, लखनऊ में बारिश ने फेरा पानी, सैफई में खली मुलायम की कमी

गोरखपुर में सीएम योगी ने लोगों के साथ जमकर होली खेली.वहीं मथुरा में भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा होली के रंग में झूमते नजर आए. वहीं लखनऊ में हल्की बारिश ने होली के रंग में भंग डाल दिया. इसके बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

By Radheshyam Kushwaha | March 9, 2023 3:36 PM

लखनऊ. कान्हा नगरी मथुरा, वृंदावन, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, देवरिया, मेरठ, गाजियाबाद और बाबा विश्वनाथ की काशी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में बुधवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रदेश के सभी इलाकों में जमकर अबीर गुलाल उड़ा और लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर और गुझिया से मुंह मीठा करा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी होली का नशा चढ़ा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नरसिंह भगवान शोभायात्रा में शामिल हुए. सीएम योगी ने नरसिंह भगवान की आरती की.

सीएम योगी ने लोगों के साथ जमकर खेली होली

गोरखपुर में सीएम योगी ने लोगों के साथ जमकर होली खेली.वहीं मथुरा में भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा होली के रंग में झूमते नजर आए. वहीं लखनऊ में हल्की बारिश ने होली के रंग में भंग डाल दिया. इसके बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. काशी में शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद गदौलिया में जमकर होली खेली. सोशल मीडिया पर दिनभर व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बधाइयों के आदान प्रदान का सिलसिला लगातार जारी रहा. दिनभर पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे. होली के मौके पर निकलने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन के जरिये की गई.

Also Read: UP News: होली पर खूब बिकी गुजिया और रंग गुलाल, 50 करोड़ का बिका खोया, कानपुर में हुआ 250 करोड़ का कारोबार
सैफई में खली मुलायम की कमी

सैफई में इस बार पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की होली सूनी-सूनी नजर आयी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत सपा के तमाम नेता तो मौजूद रहे, लेकिन सभी को ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव की कमी खल रही थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सैफई मेला ग्राउंड में जनता का अभिवादन किया और परिवार के साथ जनता से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश दिया तो वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बार सपा नेताओं ने नेताजी को समर्पित होली न खेलने का फैसला किया था.

Next Article

Exit mobile version