Lucknow: लखनऊ में हुई अनोखी चोरी, ना पैसा…ना सोना, 17 लाख की चॉकलेट चोरी कर ले गए चोर, जानें पूरा मामला

Lucknow News मिली जानकारी के मुताबिक कैडबरी के डीलर राजेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें 17 लाख रुपए की चॉकलेट को लादकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.

By Rajat Kumar | August 17, 2022 10:51 AM

Lucknow News: चोरी के आपने कई मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन एक ऐसी चोरी की घटना सामने आया जिसने सबके हैरान कर के रख दिया. पहले घर पर रखा जेवर, रुपया-पैसा पर चोर अपना हाथ साफ करते थे. लेकिन अब खाने-पीने के सामान पर भी हाथ साफ करते दिख रहे हैं. मामला राजधानी लखनऊ का है जहां चोरों ने चॉकलेट पर अपना हाथ साफ किया है. यहां चोरों ने घर में बने गोदाम को निशाना बनाया.

चोरों ने कारोबारी की गैर मौजूदगी में घर के बाहर लोडर लगाया और गोदाम में रखी करीब 17 लाख रुपये की चॉकलेट चुरा ले गए. चोर सबूत न बचे, इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर भी चुरा ले गए. व्यापारी ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के चिनहट में देवराजी विहार इलाके में यह चोरी की वारदात हुई. व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अगर किसी के पास कोई इनपुट है, तो कृपया हमसे जानकारी साझा करें.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जाने पूरा डिटेल्स

मिली जानकारी के मुताबिक कैडबरी के डीलर राजेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें 17 लाख रुपए की चॉकलेट को लादकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान ना हो सके. इस चोरी की वारदार से वे हैरान और परेशान रह गए हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें इस चोरी की जानकारी अपने पड़ोसी से मिली थी. . फिलहाल, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि यूपी पुलिस इन चॉकलेट चोरों को पकड़ पाती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version