UP Chunav 2022: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- पिछड़ा वर्ग समाज का हित कांग्रेस के साथ

UP Chunav 2022: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज का हित कांग्रेस के साथ है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस अपने सारे वादों को पूरा करेगी.

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 4:37 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू की भी एंट्री हो गई है. ताम्रध्वज साहू ने राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग विभाग की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वायदे को पूरा किया जाएगा.

ताम्रध्वज साहू ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ क़ृषि और रोजगार मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत करने पर हर्ष जताया. उन्होंने यूपी के मतदाताओं से अपने जरूरत के मुद्दों और कृषि कर्ज माफी, धान/गेहूं ₹ 2,500/क्विंटल, गोधन से आय, न्याय योजना से आर्थिक उत्थान जैसी सफल योजनाओं पर कांग्रेस को वोट डालने की अपील की.

Also Read: UP Election 2022: ऑटो, ठेला और दुकानदारों से भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा- ताम्रध्वज साहू

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में हमारी बहुमत की सरकार है, जिसमें दो राज्यों से मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से ही आते हैं. हम जनता की हितकारी अनेक योजनाओं को छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शक्ति विधान, भर्ती विधान और उन्नति विधान में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मथुरा, बांके बिहारी के किये दर्शन
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों के मुद्दों पर संघर्ष किया है- ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश का पिछड़ा विभाग मजबूती से शोषितों की आवाज बना है, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों के मुद्दों पर संघर्ष किया है. बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए उन्होंने पिछड़ा वर्ग विभाग संगठन से शेष छह चरण के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए मजबूती से सहयोग करने की अपील की.

मनोज यादव ने शत प्रतिशत योगदान के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों सिद्धांतों और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ओबीसी की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान के प्रति विजन पर संगठन को भरोसा दिलाते हुए विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत योगदान के लिए प्रेरित किया.

कांग्रेस की बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में संगठन महासचिव दिनेश सिंह, राम गणेश प्रजापति, जितेंद्र पटेल, डॉ. राजकुमार मौर्या, अविनाश राजभर, राहुल राय प्रजापति समेत पिछड़ा वर्ग विभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारीगण एवं जिला शहर कमेटी के लोग मौजूद रहे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version