Kanpur News: चालीस हजार किलोमीटर का सफर तय कर स्कूटी से कानपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के चीनू

Kanpur News: कहते हैं की मन के हारे हार और मन के जीते जीत.. कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करता हुआ टाइप वन शुगर से पीड़ित एक 27 वर्षीय युवक भारत यात्रा पर निकला है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले चीनू देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूटी से करीब 40 हजार किलोमीटर की यात्रा कर कानपुर पहुंचे

By Rajneesh Yadav | August 29, 2023 9:52 PM

Kanpur News: कहते हैं की मन के हारे हार और मन के जीते जीत.. कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करता हुआ टाइप वन शुगर से पीड़ित एक 27 वर्षीय युवक भारत यात्रा पर निकला है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले चीनू देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूटी से करीब 40 हजार किलोमीटर की यात्रा कर कानपुर पहुंचे. चीनू ने इस यात्रा को मोहब्बत की यात्रा का नाम दिया है. चीनू का कहना है कि इस यात्रा के जरिए देश भर में वह मोहब्बत का पैगाम देने की कोशिश कर रहे है. सूनिए चीनू टंडन की कहानी उन्हीं की जुबानी…