अयोध्या: बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को होने वाली महारैली रद्द, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, सांसद ने कही ये बात

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में 5 जून को होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी. वहीं सांसद की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि मामले की पुलिस जांच और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए वह रैली को स्थगित कर रहे हैं.

By Sanjay Singh | June 2, 2023 12:44 PM

Lucknow: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी 5 जून को अयोध्या में प्रस्तावित जन चेतना महारैली रद्द कर दी है. भाजपा सांसद ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

इसमें बृजभूषण शरण सिंह ने अपने शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है. मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है. इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं.

भाजपा सांसद ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके. लेकिन, अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए ‘जन चेतना महाराली, 5 जून, अयोध्या चलो’ कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं मिलेगी फांसी’, पहलवानों पर इमोशनल ड्रामा करने का आरोप

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर समर्थन को लेकर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लाखों समर्थकों और शुभचिंतकों ने विनम्र तरीके से मेरा समर्थन किया है. इसलिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार हमेशा इसका कर्जदार रहेगा.

दरअसल अयोध्या जिला प्रशासन ने भी धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए भाजपा सांसद को रैली के लिए अनुमति नहीं दी थी. रैली का आयोजन पर्यावरण दिवस पर अयोध्या के रामकथा पार्क में होना था. ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थकों ने रैली में 10 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा किया था.

विभिन्न सथानों पर होर्डिंग्स बैनर के जरिए इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा था. माना जा रहा है कि प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने किसी टकराव और विवाद से बचने के लिए स्वयं ही इसे स्थगित करने का निर्णय किया. इस बीच हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को खाप महापंचायत में पहलवानों के समर्थन में बृजभूषण शरण सिंह पर निर्णय किया जाएगा.

इससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में गुरुवार को हुई सर्वखाप व सर्व समाज की पंचायत में पहलवानों को लेकर फैसला नहीं सुनाया गया. इसके लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में फैसले की घोषणा की गई. इसे लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version