‘बाइस में हार रहा हूं, इसलिए भाग रहा हूं’, अखिलेश यादव के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान पर BJP का पोस्टर वार

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं सीएम फेस को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 10:52 AM

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने सोमवार को ऐलान किया था कि वे इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए लिखा गया है कि बाइस में हार रहा हूं, इसलिए भाग रहा हूं. बता दें कि पिछले दिनों सपा ने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था कि आ रहा हूं. वहीं सपा बाइस में बाइसकिल का प्रचार कर रही है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं सीएम फेस को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी चुनावी फैसला आने के बाद सीएम तय करेगी.

आजमगढ़ से सांसद हैं अखिलेश- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के आजमगढ़ सीट से निर्वाचित हुए हैं. 2012 में सपा की सरकार बनने के बाद अखिलेश यादव यूपी के सीएम बनें, जिसके बाद वे यूपी विधानपरिषद के जरिए यूपी की सदन में पहुंचे.

योगी और मौर्या के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस- बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डिप्टी सीएम दिनेश शुक्ला विधानपरिषद के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि इस बार सीएम और डिप्टी सीएम भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

Also Read: UP Chunav: क्या क्षेत्रीय दलों के दम पर अखिलेश यादव बनेंगे सीएम? या जरूरी है चाचा शिवपाल से गठबंधन,खास रिपोर्ट