BJP Mahasampark Abhiyan: यूपी में घर-घर जनसंपर्क करेंगे बीजेपी के सांसद, मंत्री, विधायक, टोल फ्री नंबर जारी

महा-जनसंपर्क अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों से यूपी में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गो से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क किया जाना है. अभियान के अंतर्गत लोकसभा, विधानसभा, शक्तिकेन्द्र एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

By Amit Yadav | May 31, 2023 7:32 PM

लखनऊ: लोकसभा 2024 चुनाव में मिशन 80 को प्राप्त करने के लिये बीजेपी बूथ तक जनसपंर्क अभियान चलाएगी. यह अभियान 21 से 30 जून तक चलेगा. बीजेपी के सांसद, मंत्री, विधायक, जनप्रतनिधि, कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ता संपर्क के दौरान संपर्कित व्यक्ति से टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड-कॉल भी कराएंगे.

विभिन्न वर्गों से संपर्क करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि महा-जनसंपर्क अभियान में यूपी में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गो से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क किया जाना है. अभियान में लोकसभा, विधानसभा, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

सभी लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में होंगे कार्यक्रम

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों एवं 403 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन पार्टी करेगी. उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन के सभी 1918 मंडलों, 27,634 शक्तिकेंद्रों, 1,74,359 बूथों पर महासंपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों के आयोजन होंगे. महा-जनसंपर्क के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संगठनात्मक स्तर पर प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल स्तर तक अभियान समिति बनाई गयी है.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं मिलेगी फांसी’, पहलवानों पर इमोशनल ड्रामा करने का आरोप
केंद्र एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश की 80 लोकसभा क्षेत्रों को 21 क्लस्टर में रचना की गयी है. प्रत्येक क्लस्टर में केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एवं प्रदेश से वरिष्ठ पदाधिकारियों को दायित्व सौंपकर कार्यक्रमों की रचना की गयी है. अभियान में केंद्र एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की भी सहभागिता होगी.

सभी लोकसभा क्षेत्र में होंगी जनसभाएं

लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों में सांसद व विधायकों की सहभागिता रहेगी. प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी. केंद्र व प्रदेश के अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर क्लस्टर इंचार्ज मंत्री, केंद्रीय नेता, सांसद और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता करेंगे.

प्रबुद्ध, उद्योगपति, व्यापारी सम्मेलन भी होगा

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन होगा. सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी/उद्योगपतियों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. लोकसभा में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों के साथ संवाद किया जाएगा. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 1000 विशिष्ट परिवारों जैसे पदमश्री अवार्डी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायधीश, शहीद परिवार के सदस्य व अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क किया जाएगा.

केंद्र सरकार के 09 वर्ष की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व दायित्व वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे और केन्द्र सरकार के 09 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

योग दिवस पर सभी शक्ति केंद्रों पर होगा कार्यक्रम

बीजेपी प्रदेश चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार में गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों से आम जनता को लाभ प्राप्त हुआ है. ऐसे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थिंयों को आमंत्रित किया जाएगा. 21 जून को योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के सभी 27,634 शक्ति केंद्र पर योग दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथों पर होगा पुष्पार्जन

उन्होंने बताया कि 25 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 1,74,359 बूथों पर पुष्पार्जन कर पुण्यतिथि मनायी जाएगी. जून माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम भी प्रत्येक बूथ पर आयोजित किया जाएगा. महासंपर्क अभियान में लोकसभा क्षेत्र स्तर पर 07 कार्यक्रम, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 04 कार्यक्रम, बूथ स्तर पर 03 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ताओं विभिन्न माध्यमों से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version