BJP नेता पंकज दीक्षित ने खोया आपा, कैंसर पीड़ित को सरेआम जमीन पर पटक-पटक कर पीटा, VIDEO वायरल, जानें मामला
Barabanki Video: बाराबंकी में भाजपा नेता पंकज दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंकज दीक्षित कैंसर पीड़ित स्टेनो को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता है.
Barabanki Video: बाराबंकी में भाजपा नेता पंकज दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंकज दीक्षित कैंसर पीड़ित स्टेनो को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता है. फिर पंकज कुर्सी उठाकर स्टेनो के ऊपर फेंक देते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं. कैंसर पीड़ित स्टेनो ने भी पंकज पर पलटवार किया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर पिटाई शुरू हो गई.
दरअसल पूरा मामला यूपी के बाराबंकी का है. जहां किसान मेला में बीजेपी नेता पंकज दीक्षित एक पत्रकार साथी से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता कह रहे थे कि यहां किसान नहीं आते, दलाल आते हैं. यह सुनकर सरकारी कर्मचारियों ने उनका विरोध शुरू किया. बस फिर क्या था कैंसर पीड़ित स्टेनो और नेता के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों आपस में भिड़ गए. बता दें भाजपा नेता पंकज दीक्षित और कृषि विज्ञान केंद्र के कैंसर पीड़ित स्टेनो आलोक कुमार सिंह के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हाथापाई गाली गलौज में बदल गई. देखते ही देखते भाजपा नेता पंकज, स्टेनो आलोक कुमार सिंह को जमीन पर पटक कर पीटना शुरू कर दिया.
हंगामा है क्यों बरपा..BJP नेता और सरकारी कर्मचारी भिड़े pic.twitter.com/SbTz4it0vV
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) February 28, 2023
पीड़ित आलोक सिंह ने बताया कि बीजेपी नेता पंकज दीक्षित केंद्र पर आकर बदतमीजी कर रहे थे. पत्रकारों से बात कर केंद्र के बारे में अपशब्द बोल रहे थे. कर्मचारियों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. इसके बाद वह खुद ही धरना पर बैठ गए. इस दौरान कर्मचारियों के समझाने के बाद वह नहीं माने. तभी वहां पर मैनेजर आए. इतना में कहासुनी ज्यादा बढ़ गई. पंकज दीक्षित गुस्से में आकर कुर्सी उठाकर मेरे सिर पर मार दिए. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मुझे पटक-पटक कर पीटा, मेरे पेट और पीठ पर गंभीर गंभीर चोटें आई हैं. पंकज दीक्षित ने मुझे मारने की धमकी दी है.
