Ayodhya News: पीएम मोदी 5 मई को आ सकते हैं अयोध्या, रामलला के दर्शन और रोड शो की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 5 मई को अयोध्या (Ayodhya News) आ सकते हैं. उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. साथ ही लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो की भी तैयारी है.

By Amit Yadav | April 30, 2024 5:30 PM

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya News) आ सकते हैं. इस बार 5 मई को उनके अयोध्या पहुंचने की बात कही जा रही है. पीएम मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो भी करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले भी पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया था. इस बार वो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए रोड शो करेंगे.

पीएम के स्वागत की तैयारियां शुरू
अयोध्या (Ayodhya News) में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम के लिए केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल गई है. अब प्रदेश और जिले के पदाधिकारी पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरूकर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि 5 मई को शाम 5 बजे से सरयू तट से राम पथ तक रोड शो होगा.

अयोध्या व आसपास की सीटों के साधेंगे समीकरण
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) घोषित होने के बाद पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद उनका ये पहला रोड शो होगा. इस रोड शो वो पूरे देश को संदेश देंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार चुनाव में राम मंदिर की जगह संविधान, आरक्षण में सेंधमारी, बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बावजूद चुनाव में इस इस पर बात नहीं हो रही है. ऐसे में पीएम का रोड शो तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा संदेश देगा. गौरतलब है कि राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी के शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यपाल और लोकसभा प्रत्याशी रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आयोध्या पहुंचे थे. चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल और अमेठी से प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी रामलाल के दर्शन के बाद नामांकन कराने गई थी.

Next Article

Exit mobile version