माफिया अतीक की तरह असद भी बनना चाहता था डॉन, मोबाइल फोन में मिला रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पिता की तरह डॉन बनना चाहता था. पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. वीडियो में 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है. वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है.

By Sandeep kumar | April 24, 2023 2:23 PM

Lucknow : पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पिता की तरह डॉन बनना चाहता था. पुलिस को असद के मोबाइल फोन से कुछ ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं, जिनसे लगता है कि वह अपने आपको डॉन समझता था. एक तस्वीर में उसके चेहरे पर “डॉन” लिखा हुआ.  इस तस्वीर के अलावा एक युवक की पिटाई का वीडियो भी मिला है. वीडियो में 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है. वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है. लात घूंसों और बेल्ट से उस शख्स की पिटाई की जा रही है.

लखनऊ में असद के फ्लैट पर लोगों की जाती थी पिटाई

यह वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है. वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है. जानकारी के मुताबिक मुमकिन है कि वीडियो बनाने में असद भी शामिल रहा हो. वीडियो में दिख रहे लोग एक लड़के को जो जमीन पर बैठा है उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है की असद के फ्लैट पर इसी तरह से लोगों की पिटाई की जाती थी. और उसका वीडियो बनाने के बाद वाट्स एप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाया जाता था.

गाल पर DON लिखवाया हुआ मिला फोटो

असद के मोबाइल फोन से कुछ ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं जिन्हें देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि असद का इरादा क्या था. फोटो में वह डॉन की तरह खुद की भेषभूषा बनाकर बैठा दिख रहा है. कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में उसने गाल पर DON लिखवाया हुआ था. असद के गाल पर DON लिख कर दिल का निशान बनाया गया था.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद आया चर्चा में

गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में 13 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version