Arif Saras ki Dosti: कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ के सारस का नया कारनामा, देखें Video

Arif Saras ki Dosti: अमेठी जिले के मांडवा गांव के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती इस साल के शुरू में सोशल मीडिया का सबसे चर्चित विषय बनी रही. करीब एक साल आरिफ के पास रहे सारस को मार्च में वन विभाग की टीम ले आई थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 6:11 PM

Arif Saras ki Dosti: अमेठी जिले के मांडवा गांव के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती इस साल के शुरू में सोशल मीडिया का सबसे चर्चित विषय बनी रही. करीब एक साल आरिफ के पास रहे सारस को मार्च में वन विभाग की टीम ले आई थी. इसके बाद उसको कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया. करीब दो महीने आरिफ का दोस्त सारस कानपुर जू में है. अब इस सारस पर एक नया खुलासा जू के कर्मचारियों ने किया है. आरिफ के सारस के बारे में कानपुर चिड़ियाघर के निदेशक कृष्ण कुमार सिंह से बात की है. कृष्ण कुमार ने बताया है कि आरिफ के साथ रहते हुए सारस इंसानी तौर-तरीके सीख गया था. उसे मैगी और दाल चावल खाने का शौक हो गया था. साथ ही वह खुद चोंच से उठाने के बजाय हाथ से खाने लगा था. वह बहुत आरामतलब हो गया था और इंसानों से ज्यादा लगाव दिखाने लगा था.

Next Article

Exit mobile version