Umesh Pal Murder Case : मुख्य आरोपी के साथ वाली तस्वीर पर अखिलेश यादव की सफाई, बोले- साेशल मीडिया का है जमाना

उमेश पाल हत्याकांड: सपा का आरोप है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक तनाव फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने के लिये भाजपा साजिश कर रही है. जिन बातों पर भाजपा उसको घेर रही है, उसी तरह सपा भी उसको जवाब दे रही है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी की तस्वीर राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप का मसाला बन गयी हैं.

By अनुज शर्मा | February 28, 2023 3:23 PM

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने के मामले में सफाई दी है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया के जमाने में किसी की भी तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है. उमेश पाल के हत्यारे के साथ वायरल हो रही अपनी तस्वीर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है. उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है. सपा का आरोप है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक तनाव फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने के लिये भाजपा साजिश कर रही है.

तस्वीर में सदाकत खान अखिलेश यादव के साथ खड़े नजर आ रहे

उमेश पाल बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह थे. शुक्रवार को उनकी हत्या कर दी गयी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में सदाकत खान अखिलेश यादव के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सदाकत खान उमेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. तस्वीर ट्रोल हो रही है. इस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं.

शफीकुर्रहमान बर्क के बयान को भी सही करार दिया

अखिलेश यादव ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान को भी सही करार दिया है. उनका कहना था कि बर्क ने जो कहा है वह सही बात है. सांसद बर्क ने बयान दिया था कि लोग देश में अमन चाहते हैं लेकिन योगी सरकार में मर्डर- मॉब लिंचिंग हो रही है. विशेषकर मुसलमानों पर जुल्म होने से दुनिया में देश का नाम खराब हो रहा है.

सपा ने शुरू किया पलटवार, बीजेपी नेता की तस्वीर जारी

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सदाकत खान की तस्वीर अखिलेश के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा के नेताओं के साथ वाली तस्वीर जारी कर दी है. फोटो में सदाकज भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया के साथ उनके घर पर नजर आ रहे हैं. सपा का दावा है कि सदाकत भाजपा के सदस्य हैं. उमेश पाल हत्याकांड में भाजपा का भी हाथ है.

Next Article

Exit mobile version