अखिलेश यादव कराएंगे बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा, आपत्तिजनक वीडियो का देंगे जवाब

बीजेपी उत्तर प्रदेश ने टि्वटर पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक शब्दों और टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो को लेकर लगातार सोशल मीडिया समाजवादी कार्यकर्ता आक्रमक हैं. अब अखिलेश यादव ने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है.

By Amit Yadav | April 24, 2023 7:55 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव बीजेपी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराएंगे. बीजेपी फॉर यूपी के ट्वीटर हैंडिल से जारी वीडियो के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने यह बात कही. अखिलेश यादव ने वीडियो में गायत्री प्रसाद प्रजापति को दिखाये जाने पर कहा कि वह ओबीसी हैं, इसीलिये निशाना बनाया गया है.

सपा के थीम सॉन्ग में की है एडिटिंग

सपा के थीम सॉन्ग जनता पुकारती है अखिलेश आइये को बदल कर गलत अंदाज में पेश करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी फॉर यूपी के ट्वीटर एकाउंट से ये वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो में अखिलेश यादव को दिखाते हुये कड़ी टिप्पणियां की गयी हैं. इन टिप्पणियों को लेकर सुबह से ही ट्वीटर पर बयानबाजी चल रही है. यही नहीं सपा ने भी एक वीडियो जारी करके बीजेपी का जवाब दिया है.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: BJP बोली- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, SP ने कहा- जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे…
सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग

गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव में एक तरफ सीएम योगी ने जनसभाओं से विपक्ष पर हमला किया है, तो वहीं बीजेपी उत्तर प्रदेश ने टि्वटर पर ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ कैंपेन सॉन्ग लॉन्चकर दिया. इसी के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच वीडिया वॉर छिड़ गई है. दोनों दलों एक दूसरे पर सोशल मीडियो के माध्यम से हमला बोला है. भाजपा उत्तर प्रदेश ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’…वीडियो के जरिए हमला बोला है, तो वहीं सपा ने ‘जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे’ वीडियो से बीजेपी पर हमला बोला है.

बीजेपी का करारा हमला

भाजपा ने वीडियो मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मनचलों का बढ़ता हुआ हौसला, हिंदुओं का पलायन, लड़कों से गलतियां, संतों पर लाठीचार्ज सहित अन्य मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव सरकार में गुंडाराज होने का आरोप लगाया है. इसमें गायत्री प्रजापति और अन्य विवादित लोग दिखाये गये हैं.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: BJP प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बिगड़े बोल, हुआ विरोध तो उठक बैठक लगाकर मांगी माफी
अखिलेश यादव ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. लेकिन, इस बड़ी पार्टी का दिवालियापन भी देखने लायक है. इनके पास चुनाव लड़ने के प्रत्याशी तक नहीं हैं. दरअसल शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा को भाजपा ने अपने दल में शामिल कर मेयर प्रत्याशी घोषित किया है.

Next Article

Exit mobile version