‘Ayodhya में जमीन लूटने में लगे BJP नेता और अधिकारी, SC की निगरानी में हो जांच’- सांसद संजय सिंह का बड़ा हमला

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि सारे अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर इनको जेल में भेजना चाहिए. इन सब की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटर्ड कमेटी की न‍िगरानी में एसआईटी बनाकर और सीबीआई के द्वारा जांच कराई जानी चाहिए

By Prabhat Khabar | December 23, 2021 12:47 PM

रामजन्‍मभूम‍ि क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्‍त में फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. आप के प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह ने आरोप लगाया है कि पांच क‍िलोमीटर की परिधि में भाजपा नेताओं और अफसरों द्वारा जमीन की जालसाजी किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, उनके रिश्तेदारों सहित उनके मेयर ने जमीनें खरीदी हैं उसका पूरा खाका मेरे पास है.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि अयोध्या में रामजन्‍मभूम‍ि पर मंदिर न‍िर्माण की आड़ में क‍िस तरह से दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट के अंदर साढ़े सोलह करोड़ खरीदी गई, यह मैंने काफी पहले बताया था. भ्रष्‍टाचार में डूबे ट्रस्‍ट पदाधिकारियों सहित भाजपा नेताओं का राजफाश क‍िया तो मेरे ऊपर तमाम मुकदमे क‍िए गए थे. विश्व हिंदू परिषद भारतीय जनता पार्टी और ऐसे तमाम नेता, विधायक-मंत्री आद‍ि कह रहे थे कि मेरे ऊपर मानहान‍ि का मुकदमा करेंगे.

आप सांसद ने इसी के साथ योगी सरकार के जांच पर भी सवाल उठाया. संजय स‍िंह ने कहा क‍ि सारे अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर इनको जेल में भेजना चाहिए. इन सब की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटर्ड कमेटी की न‍िगरानी में एसआईटी बनाकर और सीबीआई के द्वारा जांच कराई जानी चाहिए. यह एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें खुद अधिकारी, विधायक और भाजपा के नेता शामिल हैंं.

बता दें कि अयोध्या में जमीन खरीदी मामले में फर्जीवाड़े की खबर छपने के बाद योगी सरकार ने जांच के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से सात दिनों में पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है.

Also Read: अयोध्या में कमिश्नर, विधायक और अफसरों ने फर्जी तरीके से खरीदी जमीन? सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Next Article

Exit mobile version