सपा का जयंती समारोह, मुलायम और उनकी पार्टी का विदाई उत्सव : उमा

लखनऊ : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सपा के रजत जयंती समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुलायम सिंह यादव का विदाई समारोह है. भारती ने कहा कि यह मुलायम जी और उनकी पार्टी का प्रदेश से विदाई उत्सव है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा को जनता करारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 1:17 PM

लखनऊ : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सपा के रजत जयंती समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुलायम सिंह यादव का विदाई समारोह है. भारती ने कहा कि यह मुलायम जी और उनकी पार्टी का प्रदेश से विदाई उत्सव है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा को जनता करारी मात देगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में विकास नहीं हुआ और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बहुत बिगड़ी है. गौरतलब है कि आज समाजवादी पार्टी लखनऊ में अपना रजत जयंती समारोह मना रही है. इस समारोह में देश के प्रमुख समाजवादी नेता जुटे हैं और प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की तैयारी की जा रही है.