अखिलेश का चुनावी अभियान तीन से, विकास रथ लॉन्च

लखनऊ : अखिलेश यादव प्रदेश में अपना चुनावी अभियान तीन नवंबर से शुरू करने वाले हैं. इस अभियान में वे रथयात्रा निकालने वाले हैं. आज अखिलेश यादव ने विकास रथ को लॉन्च किया. इस रथ की खासियत है कि इसपर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का फोटो है. लेकिन शिवपाल रथ पर नजर नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 1, 2016 5:38 PM

लखनऊ : अखिलेश यादव प्रदेश में अपना चुनावी अभियान तीन नवंबर से शुरू करने वाले हैं. इस अभियान में वे रथयात्रा निकालने वाले हैं. आज अखिलेश यादव ने विकास रथ को लॉन्च किया. इस रथ की खासियत है कि इसपर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का फोटो है. लेकिन शिवपाल रथ पर नजर नहीं आ रहे हैं. अखिलेश ने आज समाजवादी एंबुलेंस भी लॉंन्च किया है.

गौरतलब है कि सपा में जारी झगड़े के बीच अखिलेश यादव ने विकास रथयात्रा निकालने की बात कही थी. उस वक्त ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह में अखिलेश मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन अखिलेश ने साफ किया है कि वे इस समारोह में रहेंगे. अखिलेश ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जायें, उन्होंने स्पष्ट किया था कि पार्टी में सबकुछ ठीक है.

Next Article

Exit mobile version