अखिलेश अपने आप में समाजवादी पार्टी हैं : रामगोपाल

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अंदर जारी घमासान के बीच पार्टी से निकाले गये रामगोपाल यादव ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने से साफ इनकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा, मैं मुलायम से नहीं मिलूंगा, क्‍योंकि वे बाहरी लोगों के प्रभाव में हैं. ... रामगोपाल ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 9:48 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अंदर जारी घमासान के बीच पार्टी से निकाले गये रामगोपाल यादव ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने से साफ इनकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा, मैं मुलायम से नहीं मिलूंगा, क्‍योंकि वे बाहरी लोगों के प्रभाव में हैं.

रामगोपाल ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा, मैं अखिलेश यादव के साथ खड़ा हूं और हम फिर से उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाएंगे. रामगोपाल ने कहा, अखिलेश यादव के खिलाफ किसी ने आरोप नहीं लगाया, लेकिन पार्टी के अंदर ही उनके खिलाफ आवाज बुलंद हो रही हैं. उन्‍होंने कहा, अखिलेश के बिना पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती, अखिलेश अपने आप में समाजवादी पार्टी हैं.

रामगोपाल से जब पूछा गया कि वो अब दूसरी पार्टी में जाने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं, इसपर उन्‍होंने कहा, दूसरी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्‍होंने अमर सिंह और शिवपाल को खुली चुनौती दी है कि दोनों यूपी में कहीं भी चले जाएं और मेरे खिलाफ बोल कर दिखाएं तब पता चलेगा रामगोपाल क्‍या चीज है. एक शब्‍द मेरे खिलाफ बोलकर सुरक्षित पब्लिक के बीच में चले जाएंगे तो मैं समझुंगा मेरी पोलिटिक्‍स बेकार गयी.