अखिलेश ने शिवपाल के करीबी चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को हटाया, राहुल भटनागर नये सीएस बने

लखनऊ : आज अखिलेश यादव ने फिर एक चौंकाने वाला फैसला लिया और प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को पद से हटा दिया. उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहुल भटनागर को प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है. दीपक सिंघल को जुलाई महीने में चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था. वे शिवपाल यादव के करीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:43 PM

लखनऊ : आज अखिलेश यादव ने फिर एक चौंकाने वाला फैसला लिया और प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को पद से हटा दिया. उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहुल भटनागर को प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है. दीपक सिंघल को जुलाई महीने में चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था. वे शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. सूत्रों की मानें तो सिंघल की नियुक्ति शिवपाल की यादव की नाराजगी दूर करने के लिए की गयी थी, क्योंकि कौमी एकता दल के विलय को लेकर वे नाराज चल रहे थे. सिंघल 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कैबिनेट के दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि अखिलेश अभी इस तरह के और भी फैसले ले सकते हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पिछले दिनों प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें सभी जिलों के डीएम और एसपी मौजूद थे. उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी थी और उनसे यह कहा था कि मैं सब जानता हूं कहां क्या हो रहा है. साढ़े चार साल तक ढिलाई दी गयी, लेकिन अब नहीं दी जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि वे ‘नो टॉलरेंस’ के सिद्धांत पर काम करें.
राजनीति के जानकारों का मानना है कि अखिलेश ये तमाम फैसले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ले रहे हैं. उनकी यह कोशिश है कि किसी तरह पार्टी की छवि को सुधारा जाये. वे इस मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते, यही कारण है कि उन्होंने मुलायम के करीबी मंत्री गायत्री प्रजाप्रति को भी बर्खास्त करने में संकोच नहीं किया.