उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक कपिलेदव अग्रवाल पर हमला

मुजफ्फरनगर : भाजपा विधायक कपिलेदव अग्रवाल पर आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.... गौरतलब है कि पिछले महीने भाजपा नेता बृजलाल तेवतिया पर कुछ अज्ञात हमलावरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 1:04 PM

मुजफ्फरनगर : भाजपा विधायक कपिलेदव अग्रवाल पर आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि पिछले महीने भाजपा नेता बृजलाल तेवतिया पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गाजियाबाद में हमला कर दिया था. उनकी गाड़ी पर कई चक्र गोलियां चलायीं गयीं थीं. तेवतिया को राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे कानून व्यवस्था के मसले को गंभीरता से लें.