सपा नेताओं पर भड़के शिवपाल, जमीन कब्जा करने वालों पर होगी पहले कार्रवाई

बलिया : सपा नेताओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जों से व्यथित होकर हाल में इस्तीफे की बात कहने वाले उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि अवैध कब्जे करने वाले और गलत कामों को लेकर अधिकारियों पर धौंस जमाने वाले पार्टी नेताओं पर अब सबसे पहले कार्रवाई होगी. यादव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2016 7:22 PM

बलिया : सपा नेताओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जों से व्यथित होकर हाल में इस्तीफे की बात कहने वाले उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि अवैध कब्जे करने वाले और गलत कामों को लेकर अधिकारियों पर धौंस जमाने वाले पार्टी नेताओं पर अब सबसे पहले कार्रवाई होगी. यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह एक माह का अभियान चला रहे हैं जिसमें प्रदेश में कब्जा करने तथा अवैध काम करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. अगर सपा का कोई नेता या कार्यकर्ता इन गड़बड़ियों में शामिल पाया गया तो सबसे पहले उस पर कार्रवाई होगी.

मालूम हो कि यादव ने हाल में मैनपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि सपा के ही लोग जगह-जगह जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं. इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो वह खुद भी इसके लिये जिम्मेदार हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की नाराजगी के सवाल पर यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की. लोक निर्माण मंत्री ने बलिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.

Next Article

Exit mobile version