हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की

हरिद्वार : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले आज भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 13 मई को प्रस्तावित चुनाव में बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की. यहां बसपा के प्रदेश नेताओं से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2016 4:08 PM

हरिद्वार : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले आज भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 13 मई को प्रस्तावित चुनाव में बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की. यहां बसपा के प्रदेश नेताओं से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने संवाददाताओं से बातचीत में घोषणा की कि उनकी पार्टी ने हरिद्वार जिला अध्यक्ष पद पर हो रहे चुनाव के लिये बसपा प्रत्याशी मुहम्मद सत्तार को समर्थन देने का निर्णय किया है.

माना जा रहा है कि भाजपा द्वारा हरिद्वार में बसपा प्रत्याशी के समर्थन का बदला बसपा कल राज्य विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के दौरान लौटा सकती है. बसपा के विधानसभा में दो विधायक हैं और फिलहाल वे हरीश रावत की सरकार में शामिल रहे प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा :पीडीएफ के सदस्य हैं.
हालांकि, इस बाबत संपर्क किये जाने पर बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी ने कहा कि कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण की रणनीति के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने साफ किया कि पार्टी प्रमुख मायावती ही इस मामले में फैसला लेंगी और उसी के अनुसार विधानसभा में उनका रुख रहेगा. तेरह मई को होने वाले हरिद्वार जिला अध्यक्ष पद के चुनाव में बसपा प्रत्याशी सत्तार की कांग्रेस प्रत्याशी सविता चौधरी से कडी टक्कर मानी जा रही है

Next Article

Exit mobile version