आजम खान ने कहा, माफी मांगें रामदेव

रामपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री आजम खान ने ‘भारत माता की जय’ संबंधी योग गुरु रामदेव की टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूण’ करार देते हुए उनके माफी की मांग की.एक विवादित बयान में रामदेव ने कहा था कि वह देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं, नहीं तो ‘भारत माता की जय’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 3:24 PM

रामपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री आजम खान ने ‘भारत माता की जय’ संबंधी योग गुरु रामदेव की टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूण’ करार देते हुए उनके माफी की मांग की.एक विवादित बयान में रामदेव ने कहा था कि वह देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं, नहीं तो ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार करने के लिए लाखों लोगों का सिर काट देते. रामदेव को वैद्य बुलाते हुए खान ने कहा कि उनको अपने काम तक सीमित रहना चाहिए.

खान ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के रामलीला मैदान से महिलाओं के वस्त्र पहनकर भागने वाला व्यक्ति असहमति की आवाज उठाने वालों के सिर कलम करने की बात कैसे कर सकता है.’ खान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं.

मंत्री ने आरोप लगाया कि रामदेव भाजपा और आरएसएस के एजेंडे के मुताबिक सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने में लगे हैं.