कानपुर : 25 फ‍ीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाली गयी दो साल की बच्‍ची की मौत

कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाली गयी दो साल की बच्‍ची की मौत हो गयी है. बच्‍ची 10 घंटे से बोरवेल में फंसी थी. हालांकि जैसे ही बच्‍चे के बोरवेल में गिर जाने की सूचना मिली तत्‍काल मौके पर एनडीआरएफ और सेना की टीम पहुंच गयी. लगभग 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 4:04 PM

कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाली गयी दो साल की बच्‍ची की मौत हो गयी है. बच्‍ची 10 घंटे से बोरवेल में फंसी थी. हालांकि जैसे ही बच्‍चे के बोरवेल में गिर जाने की सूचना मिली तत्‍काल मौके पर एनडीआरएफ और सेना की टीम पहुंच गयी. लगभग 10 घंटे की कोशिश के बाद बच्‍ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया.

बच्‍ची को फौरन इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन आखिरकार उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. अस्‍पताल में डॉ ने बच्‍ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची का मेडिकल टेस्ट करने वाले डॉ जीएन द्विवेदी ने कहा, बच्ची की मौत यहां लाए जाने से 3-6 घंटे पहले ही हो गई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ खेलने आयी थी. इस दौरान यह घटना हुई. बोरवेल कानपुर डेवलेपमेंट ऑथिरिटी ने बनवायी थी. बच्ची को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सेना की मदद की.

बोरवेल में गिरी बच्ची का नाम खुशी है उसके माता -पिता दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बच्ची का पिता अपनी पत्नी का इलाज कराने कानपुर आया था. इस दौरान इस तरह की घटना घटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन बच्ची की सहायता के लिए पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सेना का मदद मांगा.