यूपी : बारात के दौरान चलायी गयी गोली लगने से दूल्हे की ही मौत
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के प्रेमनगर इलाके में बीती रात एक बारात में हर्षोल्लास के दौरान चलाई गई गोली लगने से दूल्हे की ही मौत हो गयी. पुलिस ने आज यहां बताया कि प्रेमनगर इलाके के एक अतिथिगृह में जुटी बारात में किसी ने खुशी का इजहार करने के लिए गोली चला […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 18, 2016 1:21 PM
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के प्रेमनगर इलाके में बीती रात एक बारात में हर्षोल्लास के दौरान चलाई गई गोली लगने से दूल्हे की ही मौत हो गयी. पुलिस ने आज यहां बताया कि प्रेमनगर इलाके के एक अतिथिगृह में जुटी बारात में किसी ने खुशी का इजहार करने के लिए गोली चला दी जो 28 वर्षीय दूल्हे अमित रस्तोगी को जा लगी.
...
घायल अमित को जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनउ के ट्रामा सेन्टर भेजा गया ्र मगर उसे बचाया नहीं जा सका. गौरतलब हो कि इससे पहले शामली में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जीत के बाद चली गोली में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस महीने के अंदर यह खुशी के मौके पर गोली चलने से हुई यह तीसरी मौत है.
ये भी पढ़ें...
September 10, 2025 1:25 PM
September 7, 2025 3:15 PM
September 5, 2025 2:12 PM
September 3, 2025 3:32 PM
September 2, 2025 3:17 PM
August 10, 2025 7:46 PM
August 7, 2025 2:57 PM
August 7, 2025 12:02 PM
August 6, 2025 11:01 PM
July 31, 2025 4:27 PM
