भारत की मजबूती के लिये पाक से दोस्ती बनाये रखना जरुरी: मुलायम

लखनऊ: पंजाब के गुरदासपुर में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरु न करने के स्वर उभरने के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि अगर देश को मजबूत बनाना है तो पाकिस्तान से दोस्ती रखनी होगी.... सपा मुखिया ने यहां राजकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 9:24 PM

लखनऊ: पंजाब के गुरदासपुर में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरु न करने के स्वर उभरने के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि अगर देश को मजबूत बनाना है तो पाकिस्तान से दोस्ती रखनी होगी.

सपा मुखिया ने यहां राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बनाने पर जोर दिया और कहा देश को मजबूत बनाना है तो पाकिस्तान से दोस्ती रखना होगा. उन्होंने दोनों मुल्कों की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के शासक वर्ग की परस्पर मित्रता बनाये रखने में दिलचस्पी नहीं है लेकिन दोनों देशों की जनता इस दुश्मनी से तंग आ चुकी है. मुलायम ने इस मौके पर शिक्षकों से कहा कि वे सिर्फ किताबी ज्ञान देने के बजाय छात्रों की जिज्ञासाएं भी शांत करें. शिक्षक अपने अंदर हीनभावना लाने से भी बचें.