चार साल की बच्ची से बलात्कार में नाकाम दो युवकों ने की हत्या

कानपुर : शहर के ग्रामीण इलाके मंधना के कुकरादेव गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक चार साल की बच्ची से बलात्कार में नाकाम दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद लोगों में रोष का माहौल है. बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 2:12 PM

कानपुर : शहर के ग्रामीण इलाके मंधना के कुकरादेव गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक चार साल की बच्ची से बलात्कार में नाकाम दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद लोगों में रोष का माहौल है. बताया जा रहा है कि बच्ची से कथित बलात्कार के असफल प्रयास के बाद दो युवकों ने उसे तालाब में डुबो कर मार डाला. घटना के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुकरादेव गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की चार साल की बेटी रात से लापता थी और कल उसकी लाश पास के तालाब में मिली. बच्ची के पिता ने गांव के दो युवकों पर संदेह जताया था. बच्ची के शव के पोस्टमार्टम में मौत डूबने से होने की बात सामने आई. घर वालों को जिन दो युवकों मनीष सविता और आदर्श सविता पर शक था पुलिस ने उनसे कडाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्ची को टाफी देने के बहाने बुलाया और उससे बलात्कार का प्रयास किया। नाकाम रहने पर उन्होंने बच्ची को तालाब में डुबो कर मार डाला. पुलिस ने बलात्कार के प्रयास की पुष्टि के लिये बच्ची का स्लाइड परीक्षण भी कराया है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव है.