Muharram News: लखनऊ में निकला शाही जरीह का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस का नजर

Lucknow Shahi Zari Juloos: लखनऊ में शाही जरीह जुलूस के साथ मोहर्रम का आगाज हो गया है. ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक पहली मोहर्रम का शाही ज़री का जुलूस निकाला गया. इस मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने जुलूस में शामिल होकर कर्बला के शहीदों को श्रदांजलि दी

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2023 5:34 PM

Lucknow Shahi Zari Juloos: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम का आगाज हो गया है. ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक पहली मोहर्रम का शाही ज़री का जुलूस निकाला गया. इस मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने जुलूस में शामिल होकर कर्बला के शहीदों को श्रदांजलि दी इस दौरान जुलूस के रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला, सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस की निगरानी की गई और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कई आला अधिकारी भी जुलूस के वक्त खुद मौजूद रहे.