किसानों, नौजवानों, व्यापारियों को मजबूत बनाना होगा : मुलायम

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने नौजवानों को सपा का भविष्य बताते हुए शनिवार को कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए किसानों, नौजवानों और व्यापारियों को बहुत मजबूत बनाना होगा. मुलायम ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश के किसान, नौजवान और व्यापारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 2:26 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने नौजवानों को सपा का भविष्य बताते हुए शनिवार को कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए किसानों, नौजवानों और व्यापारियों को बहुत मजबूत बनाना होगा. मुलायम ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश के किसान, नौजवान और व्यापारी को बढ़ावा देकर ही देश को दुनिया में अव्वल बनाया जा सकता है .

उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी नौजवानों के हाथों में होगी इसलिए इसकी तैयारी करें. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सात क्रांतियां की हैं और नौजवानों को उनके बारे में पढ़ना चाहिए. पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा ‘‘नौजवानों को पार्टी की विचारधारा के बारे में पढ़ना चाहिए और उसके बाद जनता के बीच जाकर बहस करनी चाहिए. जनता तभी मूल्यांकन करेगी कि किस पार्टी ने क्या बोला है और वह उसी आधार पर वोट डालेगी.”
मुलायम ने कहा ‘‘नौजवानों को यह देखना होगा कि दुनिया में कितना बदलाव हो रहा है. चाहे अमेरिका हो और चाहे कोई अन्य देश हो, उनमें भी परिवर्तन हो रहा है. दुनिया में परिवर्तन की यह लहर अब आई है मगर समाजवादी पार्टी शुरू से ही परिवर्तन की राजनीति करती रही है

Next Article

Exit mobile version