प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, इन्हें सनक है मेरे परिवार के बारे में बात करने की

फतेहपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि इनके भाषण में मेरा परिवार छाया रहता है. इनको ये सनक है कि जब वे भाषण देते हैं तो इनका 50 प्रतिशत भाषण हमारे परिवार पर ही सीमित होता है. नेहरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:29 PM

फतेहपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि इनके भाषण में मेरा परिवार छाया रहता है. इनको ये सनक है कि जब वे भाषण देते हैं तो इनका 50 प्रतिशत भाषण हमारे परिवार पर ही सीमित होता है. नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया, लेकिन यह नहीं बताते कि पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री वे खुद हैं, तो मैंने क्या किया.

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हैं और चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए हमारे परिवार का नाम अपने भाषण में लेते हैं