क्या लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ हाथ मिलायेंगे माया-अखिलेश ?

लखनऊ/नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन इस बात पर निर्णय चुनाव के बाद करेगा कि कांग्रेस को साथ लेना है अथवा नहीं.... दोनों पार्टियों के सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही. दोनों दलों का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 7:43 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन इस बात पर निर्णय चुनाव के बाद करेगा कि कांग्रेस को साथ लेना है अथवा नहीं.

दोनों पार्टियों के सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही.

दोनों दलों का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के पास सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होने का विकल्प खुला है. सपा-बसपा गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि चुनाव बाद के हालात को देखते हुए सपा और बसपा इस बात पर निर्णय लेंगी कि कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं.