राफेल सौदे के दस्तावेज चोरी पर मायावती और अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रक्षा मंत्रालय से राफेल सौदे के अहम एवं गोपनीय दस्तावेजों के गायब हो जाने की खबर को अति-दुर्भाग्यपूर्ण, अति-शर्मनाक और अति-गै़रज़िम्मेदाराना बताया है. मायावती ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान यह सनसनीखेज रहस्योद्घाटन करने से पहले नरेंद्र मोदी सरकार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 4:26 PM


लखनऊ :
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रक्षा मंत्रालय से राफेल सौदे के अहम एवं गोपनीय दस्तावेजों के गायब हो जाने की खबर को अति-दुर्भाग्यपूर्ण, अति-शर्मनाक और अति-गै़रज़िम्मेदाराना बताया है. मायावती ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान यह सनसनीखेज रहस्योद्घाटन करने से पहले नरेंद्र मोदी सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए थी कि देशहित और देश सुरक्षा के मामले में वह विफल साबित हुई है.’

रक्षा मंत्रालय से राफेल के दस्तावेज गायब होने संबंधी खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ‘देश की सुरक्षा के साथ इस प्रकार का गंभीर व घातक खिलवाड़ नरेंद्र मोदी सरकार में ही मुमकिन हो पाया है और अगर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही होती तो शायद देश को कभी यह पता ही नहीं चल पाता कि ऐसी गंभीर घटना केंद्र सरकार की नाक के नीचे हुई है.’ उन्होंने कहा,‘‘यह सरकार को पूरी तरह से शर्मिंदा करने वाली अति-गंभीर घटना है जो देश की 130 करोड़ आमजनता को चिन्तित कर रही है और अब खासकर लोकसभा चुनाव के समय में वे यह सोचने पर मजबूर हैं कि क्या वाकई देशहित और देश की सुरक्षा सुरक्षित और मजबूत हाथों में है जैसा कि दावा किया जा रहा है?’

बसपा प्रमुख ने कहा कि राफेल विमान सौदे के संबंध में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग को बीजेपी संसद के भीतर और बाहर भी लगातार ठुकराती रही है, इसलिए अब नई बदली हुई परिस्थिति में सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में समुचित जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि देश को संतुष्टि मिल सके वरना देश सुरक्षा के मामले में भी आमजनता को गंभीर आशंका बनी रहेगी.’

इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राफेल के दस्तावेज चोरी और सांसद- विधायक के बीच मारपीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट किया ‘अब सत्ताधारी कह रहे हैं कि राफेल की फाइल चोरी हो गयी, पहले माफ़ी मांगी कोर्ट में व्याकरण पर फिर शर्मिंदा हुए भाजपा के सांसद-विधायक जी के जूते के आचरण पर.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा का कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहा है क्या यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता को भला हम क्या मुंह दिखाएंगे .’

Next Article

Exit mobile version