भीम आर्मी के चीफ ने दलितों पर ‘अत्याचार” के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की धमकी दी

मुजफ्फरनगर : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को दलितों पर ‘अत्याचार’ के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेने की धमकी दी है. इसके अलावा उन्‍होंने इस साल के आरंभ में हुए आंदोलन के दौरान समुदाय के खिलाफ दर्ज मामलों को भी वापस लेने की मांग की है.... उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 5:50 PM

मुजफ्फरनगर : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को दलितों पर ‘अत्याचार’ के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेने की धमकी दी है. इसके अलावा उन्‍होंने इस साल के आरंभ में हुए आंदोलन के दौरान समुदाय के खिलाफ दर्ज मामलों को भी वापस लेने की मांग की है.

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. चंद्रशेखर ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, योगी सरकार निर्दोष दलितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान समुदाय के लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये गये थे.

इसे भी पढ़ें…

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने कहा, मुसलमानों को समझना होगा, उनका हित किस पार्टी के साथ

गौरतलब हो कुछ दलित संगठनों ने मार्च में अनुसूचित जातियों और जनजातियों (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी फैसले के बाद बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान हिंसा में 12 लोग मारे गये थे.

चंद्रशेखर ने दलित आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की और कहा कि पुलिस की गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाये. भीम आर्मी प्रमुख ने घोषणा की कि उनका संगठन दलितों पर अत्याचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा और कहा कि उन्होंने शनिवार को मुजफ्फरनगर से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. यहां अपनी बैठक के लिए अनुमति नहीं देने के लिए दलित नेता ने जिला अधिकारियों की आलोचना की.

इसे भी पढ़ें…

भीम आर्मी : क्यों हुआ उदय और कैसे ‘रावण’ बन गये चंद्रशेखर ?