स्‍मृति शेष : जब चुनावी भाषण में अटल ने अचानक मांग लिया पैजामा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहे पर 2006 में जमा भाजपा कार्यकर्ता और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रशंसक उस समय हैरत में पड़ गये, जब पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे अचानक पैजामा मांग लिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भावुक होते हुए कहा, ‘अटल जी मेयर चुनाव के दौरान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 5:47 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहे पर 2006 में जमा भाजपा कार्यकर्ता और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रशंसक उस समय हैरत में पड़ गये, जब पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे अचानक पैजामा मांग लिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भावुक होते हुए कहा, ‘अटल जी मेयर चुनाव के दौरान मेरे समर्थन में सभा करने कपूरथला पहुंचे. उन्हें तेज बुखार था.

उन्होंने भाषण की शुरूआत की और कहा कि वह अपनी छवि मुझमें देखते हैं. उन्होंने जनता से कहा कि अगर वह वाकई इस नारे को मानती है कि ‘हमारा नेता कैसा हो, अटल बिहारी जैसा हो’ तो उसे मेरा समर्थन करना चाहिए.’ शर्मा ने कहा, ‘अटल जी के भाषणों का जनता पर बहुत असर होता था.

उन्होंने जनता से पूछा कि अगर वह केवल कुर्ता पहनें और पैजामा ना पहनें तो कैसे दिखेंगे. जनता हैरत में थी कि दरअसल अटल जी क्या कहना चाहते हैं. कोई चिल्लाया… खराब दिखेंगे. अटल जी ने कहा कि लखनऊ से सांसद का चुनाव जिताकर आप लोगों ने मुझे कुर्ता दिया. मुझे नगर निगम मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर पैजामा भी चाहिए.’

शर्मा ने कहा कि अटल जी के बयान ने उन्हें जीत दिलायी. शर्मा 2006 से 2017 तक लखनऊ के मेयर रहे. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद योगी सरकार में वह उप मुख्यमंत्री बनाये गये.

Next Article

Exit mobile version