उत्तर प्रदेश : डिवाइडर पर बैठे आठ लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, पांच यात्रियों की मौत

लखनऊ : जालौन जिले में बेकाबू ट्रक ने बुधवार की सुबह आठ लोगों को कुचल दिया, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया है.... जानकारी के मुताबिक, गंगा स्नान करने के लिए डकोर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 10:55 AM

लखनऊ : जालौन जिले में बेकाबू ट्रक ने बुधवार की सुबह आठ लोगों को कुचल दिया, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गंगा स्नान करने के लिए डकोर से अपनी बोलेरो गाड़ी से यात्री बिठूर जा रहे थे. इस दौरान बुधवार को जालौन स्थित उरई में एनएच-27 पर उनकी गाड़ी पंचर हो गयी. जब तक गाड़ी का चक्का बदला जाता, वे सड़क के बीच बने डिवाइडर पर बैठ गये. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने डिवाइडर पर बैठे आठ लोगों को कुचल डाला. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया है.