कुत्ते पकड़ने के लिए मथुरा से बुलायी गयी टीम

लखनऊ / सीतापुर : खैराबाद थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तीन बच्चों को आवारा कुत्तों द्वारा नोंच कर मारने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने कुत्ते पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलायी है. पुलिस ने बताया कि चार सदस्यीय टीम मथुरा से आयी है. उनके साथ वन अधिकारी भी पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 9:28 AM

लखनऊ / सीतापुर : खैराबाद थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तीन बच्चों को आवारा कुत्तों द्वारा नोंच कर मारने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने कुत्ते पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलायी है. पुलिस ने बताया कि चार सदस्यीय टीम मथुरा से आयी है. उनके साथ वन अधिकारी भी पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अभियान शुरू किया. इस दौरान 16 कुत्तों को बेहोश किया गया और दो अन्य मर गये.

पुलिस ने बताया कि बेहोश किये गये कुत्तों को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. इस बीच, बच्चों को कुत्तों द्वारा नोंच कर मारने की घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. यहां लोग प्रशासन की मदद तो चाह ही रहे हैं, लेकिन आवारा कुत्तों से निबटने के लिए वे खुद भी तैयार हैं. मंगलवार को आवारा कुत्तों ने टिकरिया, गुरपुलिया और खुलिया गांवों में अलग अलग मामलों में शामली (11) और कोमल (12) नाम की दो लड़कियों तथा खालिद (12) नामक लड़के को नोंच कर मार डाला था.