मस्जिद की ऊंची मीनार बनी मां-बेटे की मौत का कारण, जानें पूरा मामला
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तेज आंधी और तूफान की वजह से एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जायेंगे. बताया जा रहा है कि आंधी तूफान की वजह से इलाके के एक मस्जिद की ऊंची मीनार गिर गयी और उस मीनार में दबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत […]
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तेज आंधी और तूफान की वजह से एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जायेंगे. बताया जा रहा है कि आंधी तूफान की वजह से इलाके के एक मस्जिद की ऊंची मीनार गिर गयी और उस मीनार में दबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि मीनार की नींव काफी कमजोर थी और उसे कभी न कभी गिरना ही था. कुछ लोगों का कहना है कि मस्जिद प्रबंधन को इस बात की पहले से जानकारी थी, लेकिन कोई भी एहतियातन कदम नहीं उठाये गये.
जानकारी के मुताबिक महराजगंज तराई थानाक्षेत्र में मस्जिद की मीनार गिरने से मां बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने आज बताया कि कल रात आयी आंधी से महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के दुल्हिनडीह गांव में खपरैल मकान में सो रहे वसीम के परिवार पर बगल की मस्जिद की मीनार टूट कर गिर पड़ी. पुलिस के अनुसार मेहरुन्निशा :28: और उसके बेटे मुनीर :3: की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोहसिन और सना गम्भीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि गांव वालों की मदद से बच्चों को निकाला गया. घायल बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक एस के सिंह ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
यूपी : छोटे भाई को बंधक बनाया और उसके सामने ही किया बहन से गैंग रेप
