UP इन्वेस्टर्स समिट: राजनाथ बोले, देश का विकास इंजन बन सकता है उत्तर प्रदेश

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की आर्थिक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और यह देश के विकास का इंजन बन सकता है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन-2018 में कहा कि उत्तर प्रदेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 11:11 PM

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की आर्थिक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और यह देश के विकास का इंजन बन सकता है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन-2018 में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही व्यापारिक माहौल बनाकर यूपी को निवेशकों के लिए व्यवस्थित करने की दिशा में काम चल रहा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘उप्र का मतलब विकास के लिये असीमित क्षमता, आज प्रदेश भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और यह देश के विकास का इंजन बन सकता है, पिछले 15 साल में कभी भी विकास के नाम पर इतनी गंभीर चर्चा नही हुई, अब विकास बहुत तेजी से वापस आया है. अगर निवेशकों के मन में कोई संदेह है तो यह एक ऐसा मंच है जहां पर सभी आशंकाओं को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कभी उप्र अग्रणी प्रदेश हुआ करता था, लेकिन कुछ कारणों से पिछले कुछ सालों में यह पिछड़ गया,हालांकि अब ऐसा दिख रहा है ​कि एक बार फिर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए राजनाथ ने कहा कि ”राज्य सरकार की तारीफ करनी होगी कि उसने अपराध को खत्म करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है तभी इतनी बड़ी संख्या में निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे है.” नेशनल क्रिटिकल इन्फार्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (एनसीआईआईपीसी:) के बारे में बोलते हुए सिंह ने कहा कि एनसीआईआईपीसी का गठन 2014 में किया गया था. यह एक राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”प्रदेश के बारे में अब धारणा बदल रही है, कानून व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है. उप्र का माहौल अब निवेश की दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त है. इस अवसर पर मैं आप सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपको राज्य में एक सुर​क्षित माहौल मिलेगा.

उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं वाला राज्य: स्मृति
लखनऊ : केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति इरानी ने आज उत्तर प्रदेश को अपार संभावनाओं वाला राज्य बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने शिल्पकारों, बुनकरों और वस्त्र उद्योग से जुड़े अन्य उद्यमियों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं. सरकार ने ‘इंडिया हैंडलूम ब्रांड’ के तहत बुनकरों के उत्पादों को एक नयी पहचान दिलाई है, शिल्पकारों के लिये हैंडीक्राफ्ट नाम की योजना शुरू की है. वाराणसी में 250 करोड़ रुपये की लागत से व्यापार सुविधा केंद्र खोला है तथा हैंडलूम पर काम करने वालों की बिजली की समस्या को दूर करने के ​लिये पावर टेक्स नामक योजना शुरू की है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बहुत तारीफ की और इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में आज शाम केंद्रीय मंत्री इरानी ने कहा कि ”आज इस समिट में करीब सात हजार करोड़ रुपये के एमओयू :समझौता पत्र: पर हस्ताक्षर किये गये और मुझे इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश में आज तक पहली बार टेक्सटाइल को लेकर इस प्रकार का चिंतन, मंथन और संवाद हुआ है. कपड़ा क्षेत्र से जुड़े जो लोग यहां आये है उनका मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में टेक्सटाइल इंजन के रूप में काम करेगा, क्योंकि टेक्सटाइल से जुड़े कई ऐसे उद्योगपति जो दूसरे प्रदेशों में अपना उद्योग कर रहे है वह उत्तर प्रदेश में आकर अपना उद्योग लगाना चाहते है और यहां कपड़ा उद्योग को बढावा देना चाहते है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि हैंडलूम की बात तो सब करते है, लेकिन पहली बार हैंडलूम को ब्रांड बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. करीब ढाई साल में इंडिया हैंडलूम ब्रांड में उप्र से ही 71 प्रोजेक्ट पंजीकृत हो चुके है. जितने ज्यादा से ज्यादा बुनकर हैंडलूम ब्रांड से जुडेगें उतना ज्यादा फायदा उन्हें होगा और उनके काम को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेंगी. उन्होंने कहा कि उप्र छोटे शिल्पकारों की हाथ से बनाई गये सामानों को हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ जोड़े तो उनको काफी फायदा मिल सकता है. केंद्र सरकार ने पहचान नाम की हैंडीक्राफट स्कीम डेढ़ वर्ष पहले शुरू की थी जिसमें करीब 11 लाख प्रार्थनापत्र आये थे जिसकी जांच पड़ताल के बाद करीब सवा छह लाख शिल्पकारों को पहचान पत्र दिये जा चुके है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पावरलूम चलाने वाले बुनकरों के लिये सबसे बड़ी समस्या ज्यादा बिजली के बिल की होती है. इसलिए केंद्र सरकार ने बुनकरों के लिये पावरटेक्स योजना की शुरूआत की है जिसके तहत बुनकरों को सोलर इनर्जी सिस्टम लगाने के लिये मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बनारस हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है इसलिए प्रधानमंत्री ने हाल ही में 250 करोड़ की लागत का ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण किया है. इसी प्रकार कानपुर में निटवियर इंडस्ट्री को एक बार फिर मजबूत करने की दिशा में महत्तवपूर्ण काम किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि अब उप्र में निवेश बहुत तेजी से बढ़ेगा क्योंकि यहां पर अब कानून व्यवस्था का राज है और इसके लिये योगी सरकार को बधाई दूंगी कि उन्होंने प्रदेश में अब जान माल सुरक्षित है.