शर्मनाक : प्रेमी के साथ गयी महिला, तो पिता,भाई और दो रिश्तेदार ने किया रेप
मुजफ्फरनगर (उप्र) : मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक महिला का उसके पिता और भाई समेत उसके परिवार के ही चार सदस्यों ने कथित रूप से बलात्कार किया क्योंकि वह अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी.... एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस […]
मुजफ्फरनगर (उप्र) : मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक महिला का उसके पिता और भाई समेत उसके परिवार के ही चार सदस्यों ने कथित रूप से बलात्कार किया क्योंकि वह अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता कुछ महीनों पहले अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी. धनेड़ा गांव में महिला का उसके पिता, भाई और दो रिश्तेदारों ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की कि उसके परिवार के सदस्यों ने उसका बलात्कार करने के बाद उसे धमकाया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पीड़िता को एक मकान में कैद रखने का भी आरोप है.
पुलिस ने बताया कि महिला कुछ महीनों पहले अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी. उन्होंने बताया कि महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया.
