यूपी : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 बच्चों की मौत, 22 घायल

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश केबलरामपुरमें महाराजगंज थाना क्षेत्र में गगनार के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि 22 अन्य घायल हो गये. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि लालबोझी निवासी उमानाथ अपने बेटे वाशु का मुंडन कराने गांव वालों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 4:43 PM

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश केबलरामपुरमें महाराजगंज थाना क्षेत्र में गगनार के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि 22 अन्य घायल हो गये. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि लालबोझी निवासी उमानाथ अपने बेटे वाशु का मुंडन कराने गांव वालों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे. गगनार के पास अचानक सामने से आ रही टाटा मैजिक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली पानी से भरी खाई में पलट गयी.

मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में वाशु (2) और विद्यावती (3) की मौके पर ही मौत हो गयी. करीब 22 लोग घायल हो गये जिन्हें राहगीरों की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में छह की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत