डिप्टी सीएम ने लखनऊ की जनसभा को फोन पर किया संबोधित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शाम लखनऊ की एक जनसभा को फोन से इटावा से संबोधित किया. भाजपा कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि आज शाम उप मुख्यमंत्री मौर्य को इटावा से हवाई मार्ग से लखनऊ आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकाप्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 9:39 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शाम लखनऊ की एक जनसभा को फोन से इटावा से संबोधित किया. भाजपा कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि आज शाम उप मुख्यमंत्री मौर्य को इटावा से हवाई मार्ग से लखनऊ आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका और वह नहीं आ सके. उन्होंने इटावा से फैजुल्लागंज में महापौर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को फोन द्वारा संबोधित किया.

मौर्य ने जनता से भाजपा को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के केंद्र सरकार का खजाना और प्रदेश सरकार का खजाना प्रदेश के विकास के लिए उपलब्ध है.