उत्तर प्रदेश के झांसी में जाली नोट बरामद, दो लोग गिरफ्तार

झांसी : रेलवे स्टेशन पर जाली नोट बरामद होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (रेलवे) ओम प्रकाश सिंह ने आज बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों के पास से दो-दो हजार रपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. इन जाली नोटों की कीमत कुल 1.20 लाख रपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 2:18 PM

झांसी : रेलवे स्टेशन पर जाली नोट बरामद होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (रेलवे) ओम प्रकाश सिंह ने आज बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों के पास से दो-दो हजार रपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. इन जाली नोटों की कीमत कुल 1.20 लाख रपये है.

उन्होंने बताया कि युवकों में से एक मध्य प्रदेश के शिवपुरी से है जबकि दूसरा झांसी के बबीना क्षेत्र का रहने वाला है. ये लोग जाली नोट नई दिल्ली से लेकर आये थे और बुंदेलखंड में इसे चलाने का प्रयास कर रहे थे. सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों युवकों के मोबाइल फोन का ब्योरा हासिल कर रही है ताकि उनके साथियों के बारे में कुछ सुराग मिल सके.

Next Article

Exit mobile version