उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना : मेरठ लाइन पर शाम छह बजे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के खतौली में दुखद ट्रेन हादसे के बाद उत्तर रेलवे की मेरठ लाइन से गुजरनेवाली ट्रेनों को रविवार शाम छह बजे तक रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस की 13 बोगियां दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर खतौली के समीपशनिवारशाम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2017 12:20 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के खतौली में दुखद ट्रेन हादसे के बाद उत्तर रेलवे की मेरठ लाइन से गुजरनेवाली ट्रेनों को रविवार शाम छह बजे तक रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस की 13 बोगियां दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर खतौली के समीपशनिवारशाम को पटरी से उतर गयी, जिसके बाद खतौली में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली मंडल के डीआरएम आरएन सिंह ने कहा, ‘मेरठ लाइन पर पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियों को अभी हटाया नहीं गया है, जिससे इस लाइन पर सभी ट्रेनों को शाम छह बजे तक या तो रद्द किया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है.’ खतौली मेरठ लाइन पर आता है.

इसे भी पढ़ें : लद्दाख में चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना पर किया हमला, देखें VIDEO

दिल्ली मंडल उत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत आता है, जिसके पास देश में कुछ सबसे व्यस्त स्टेशनों का प्रशासन है. डीआरएम ने कहा, ‘ट्रेन की 23 बोगियां थी, जिसमें से 13 पटरी से उतरगयी. जब दुर्घटना हुई, तो ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी.’ सिंह ने कहा कि जब तक मार्ग साफ नहीं होता, तब तक जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, वे शामली से होकर गुजरेंगी.

मुजफ्फरनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर खतौली में हुई इस दुर्घटना में ट्रेन को गहरा नुकसान पहुंचा है. सिंह ने इस हादसे को ‘अत्यंत चिंताजनक’ बताया. कई स्थानीय लोगों और कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि जब हादसा हुआ, तो ‘मरम्मत का काम’ चल रहा था.

इसे भी पढ़ें : WHATTT : शौचालय नहीं बनवाया, तो रहना होगा अंधेरे में, क्योंकि कट जायेगी बिजली

इसके बारे में पूछे जाने पर डीआरएम ने कहा, ‘यह नियमित कार्य था और रेल मंत्री ने पहले ही जांच के आदेश दिये हैं. रिपोर्ट को आने दीजिये, मैं इस पर और कुछ ज्यादा नहीं कह सकता.’

Next Article

Exit mobile version