VIDEO: लूट का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पैसों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

undefined... सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक कारोबारी दंपत्ति और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले में कथित रुप से लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 10:50 AM

undefined

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक कारोबारी दंपत्ति और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले में कथित रुप से लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

सीएम योगी आदित्यनाथ को 16 फीट का लंबा साबुन देगा गुजरात का दलित संगठन, खुद को साफ करने की दी नसीहत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में कल रात कुछ लुटेरे अनाज व्यवसाई सुनील जायसवाल (45) के घर में घुस गये और लूट का विरोध करने पर उन्होंने उनकी पत्नी कामिनी तथा बेटे रितिक को गोली मार दी. तीनों की मौके पर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि लूट को अंजाम देकर बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर भाग गये.

स्वाति सिंह का बीयर बार का उदघाटन करने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल, विवाद शुरू

पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों ने सुनील पर हमला किया और बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी तथा बेटा भी हत्यारों के हाथों मारे गये. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकडने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. इस बीच, जिले के व्यापारी संगठनों ने इस घटना के विरोध में हडताल का आह्वान किया है और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.