Kanpur News: तालाब किनारे पड़ा मिला नवजात, महिला पुलिस ने अपनाया, गोद लेने वालों की लगी भीड़

कानपुर देहात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक नवजात को माँ का आँचल नसीब नही हुआ. निर्दयी माँ ने नवजात की देखभाल करने की बजाय उसे तालाब किनारे फेक दिया है.

By Prabhat Khabar | April 7, 2023 6:03 PM

Kanpur : यूपी कानपुर देहात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक नवजात को माँ का आँचल नसीब नही हुआ. निर्दयी माँ ने नवजात की देखभाल करने की बजाय उसे तालाब किनारे फेक दिया है.देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने नवजात बच्चा मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया. जहां एक महिला पुलिसकर्मी सरिता नवजात की देखभाल कर रही हैं.

परवरिश करने के बजाय तालाब किनारे फेंका

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में खेतों की तरफ काम करने जा रही महिला मंजू और लक्ष्मी को एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी. दोनों महिलाओं ने इधर-उधर देखा. उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. वहीं जब तालाब के किनारे झाड़ियों के पास पहुंचीं तो उन्हें कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा मिला. जिसके बाद उन्होंने बच्चे की जानकारी तत्काल गांव वालों को दी. नवजात बच्चे को देखने के लिए तालाब के किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. जिस पर गांव के राजीव शुक्ला ने एम्बुलेंस बुलाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. एम्बुलेंस से नवजात को सीएचसी ले जाया गया है. जहां पर डॉक्टर पूजा गोयल ने उपचार किया. डॉक्टर के मुताबिक कुछ घंटे पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है. अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

Kanpur news: तालाब किनारे पड़ा मिला नवजात, महिला पुलिस ने अपनाया, गोद लेने वालों की लगी भीड़ 2
महिला सिपाही कर रही देखभाल

पुलिस ने गांव के आसपास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की कि कहीं किसी महिला की डिलीवरी तो नहीं हुई है. जो अपने बच्चे को यहां छोड़ गई हो. नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिलने के बाद सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चा गोद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि एक लावारिस नवजात बच्चा एक गांव में तालाब के किनारे मिला है. किसका है पता लगाया जा रहा है. बच्चा तालाब तक कैसे पहुंचा इसकी छानबीन की जा रही है. बच्चे को आधिकारिक आदेश पर रखा गया है. अधिकारियों के निर्देश के बाद ही किसी को दिया जाएगा. आपको बता दें कि सीएचसी में नवजात की जरूरी देखभाल करने के लिए एक महिला की जरूरत पड़ी. तो सिकंदरा थाने में तैनात महिला सिपाही सरिता नवजात की देखभाल के लिए आगे आईं. फिलहाल सरिता नवजात की सीएचसी में देखभाल कर रही हैं. सिकंदरा पुलिस ने नवजात के मिलने की जानकारी सीडब्लूसी को दी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Also Read: Kanpur News: बेटी पैदा होने पर भरी महफ़िल में पति ने दिया तीन तलाक, केस दर्ज…

Next Article

Exit mobile version