कानपुर के जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलटा शराब लदा ट्रक, बियर लूटने वालों की मची होड़

यूपी के कानपुर अलीगढ़ 6 लेन हाइवे पर तेज रफ्तार विदेशी शराब (बीयर) से लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर के मामूली चोट आई है. लोग ड्राइवर को बचाने की बजाय यहा पर बीयर लूटने में लग गए.

By Radheshyam Kushwaha | June 6, 2023 9:16 PM

कानपुर. यूपी के कानपुर अलीगढ़ 6 लेन हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जो अपने अंतिम चरण पर है. शिवराजपुर से लेकर बिठूर तक हाइवे निर्माणधीन है. मंगलवार की शाम को तेज रफ्तार विदेशी शराब (बीयर) से लदा हुआ ट्रक इस निर्माणाधीन हाइवे का शिकार हो गया और अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर के मामूली चोट आई है. लेकिन खास बात ये रही कि लोग ड्राइवर को बचाने की बजाय यहा पर ग्रामीण बीयर लूटने में लग गए. लोग झोले भर भर कर बीयर को घरों में ले गए.

बीयर को लेकर भागे लोग

चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के सामने हाइवे की घटना है. बीयर लदा ट्रक शिवराजपुर की तरफ से चला आ रहा था. ट्रक चौबेपुर पहुंचा ही था कि रफ्तार अधिक होने के कारण पिपरी गांव के पास रोड किनारे पलट गया. ट्रक में चालक व क्लीनर फंस गए. ट्रक पलटते ही मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. कुछ लोगो ने तो दोनों को निकालने का काम किया. लेकिन कुछ अपनी व्यवस्था में लग गए और बीयर लेकर भागने लगे. वहीं पुलिस को सूचना होने पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने आते ही सबको दूर हटाया, और चालक व क्लीनर को बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: UP News: गैंगस्टर केस में मिली 10 साल की सजा के खिलाफ मुख्तार अंसारी की अपील मंजूर, जानें कब होगी सुनवाई
निर्माणधीन हाइवे बना हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन हाइवे पर काफी समय से काम चल रहा है.जहां अब मौसम ने भी दस्तक दे दी है. बरसात भी हो रही है. ऐसे में वाहन तेज रफ्तार होने के कारण पलट जाते हैं, निर्माणधीन हाईवे पर मिट्टी होने के कारण कीचड़ हो जाता है, जिसके कारण वाहन भी फिसलते रहते हैं. उनका कहना है कि निर्माणाधीन हाइवे पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाती है. बेरिकेडिंग के अलावा दिशा सूचक बोर्ड आदि समुचित ढंग से नहीं लगाए गए है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अक्सर डाइवर्जन या ट्रैफिक देखकर भ्रमित हो जाते हैं. कई बार यहां हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन इससे सबक लेने को तैयार नहीं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version